❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
*" ना चाँद की चाहत __ ना तारों की फरमाईश*
*हर जन्म तू ही मिले __बस यही मेरी ख्वाईश "*
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना.
हकीम बहुत हैं बाजार में अमीरों के इलाज के खातिर....
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
आजकल लोगों के पास एक ही काम रह गया है,
*किसीसे नजदीकियां बढ़ा के फिर दुर हो जाना*❣❣
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
*ज़िन्दगी ......इक सुलगती सी चिता है.......*
*ना शोला बनती है, .....ना बुझ के धुआँ होती है...*❣❣
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
*बरसो बाद भी, ....तेरी जिद की आदत ना बदली,....*
*काश ....हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते...*❣❣
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
कुछ अलग करना है तो जरा भीड़ से हटकर चलो.. भीड़ साहस तो देती है, लेकिन पहचान छीन लेती है ।
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे....मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे.
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
अपनी पीठ से निकले खंजरो को गिना जब मैंने,
ठीक उतने थे जितनो को मैंने गले लगाया था !!
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
*कचरे के डिब्बे में पड़ी रोटियां ये राज़ बयाँ करती है कि* -
*पेट भरते ही इंसान अपनी "औक़ात" दिखाने लगता है*
❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞❤💞💞❤💞
अभी शीशा हूँ, सबकी आँखो मे चुभता हूँ.... सब्र कीजिये हुजूर आईना बनूगा ना सारा जामना देखेगा
No comments:
Post a Comment