Thursday, 30 June 2016

Hindi sayri

आँखों में तेरी कोई
करिश्मा ज़रूर है,,
तू जिसको देख ले वो
बहकता ज़रूर है...!!!



 कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !



ख़ैर मैं प्यासा रहा पर उस ने इतना तो किया ...
मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया !!




 बढ़ी जो हद से तो सारे तिलिस्म तोड़ गयी;
वो खुश दिली जो दिलों को दिलों से जोड़ गयी;
अब्द की राह पे बे-ख्वाब धड़कनों की धमक;
जो सो गए उन्हें बुझते जगो में छोड़ गयी।




 छोड दी हमने हमेशा के लिए
उसकी आरजू करना..
जिसे मोहब्बत की कदर ना हो
उसे दुआओं मे क्या मांगना



# फरक नहीं पड़ता #जो अब कोई दिल दुखाये,#बता दो उन्हें घावो पर घाव दर्द नहीं करते..##




"वो बदलते गये हम बिखरते गयेवो भूलते गये हम तडपते गये"





मिले थे एक अजनबी बनकर,
आज मेरी जिन्दगी की जरुरत हो तुम !!




 तुम मेरे साथ भीगने का वादा
 तो करो...
मोहब्बत की ​बारिश​ हम करा देंगे.




 बारिश में चलने से
       एक बात याद आई..
फिसलने के डर से
      वो मेरा हाथ पकड़ लेती थी !!

No comments:

Post a Comment