Thursday, 30 June 2016

Hindi sayri

अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो…
. रातों को जगने से मोहब्बत लोटा नहीं करती




शहर भर में महखाने से बढ़कर कोई जमीन नहीं,
जहाँ सिर्फ कदम लड़खड़ाते है, जमीर नहीं !!



 काश एक खवाहिश पुरी हो जाऐ इबादत के बगैर,
कोई मुझे भी चाहने लगे मेरी इजाजत के बगैर.



 उनके खूबसूरत चेहरे से
'नकाब' क्या उतरा
जमाने भर की नीयत
'बेनकाब' हो गयी..!!'



#शरम उनहे आती है, जो #शरम से #शरमाते है..,
 हम तो
#बेशरम है.,
साला #शरम खुद हमसे #शरमाती है...



‎जिंदगी ‬जीने की‪#‎दो‬ रीत है,या तो‪#‎एक‬ कोने मे‪#‎रो‬लेना,या‪#‎दुनिया ‬के हर‪#‎कोने‬ से‪#‎लड़‬ लेना..
       
     

 मेरे पापा बोलते हैं बेटा तू बाहर मत घूमा कर वरना ये लड़के तूझे बिगाड़ देंगें ।।।
मैंने भी कहा पापा ये लड़के कम लड़कियां मुझे ज्यादा बिगाड़ देंगी




उनकी अपनी मरजी हो, तो वो हमसे बात करते है;
और हमारा पागलपन देखो क़ि सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है!





 शान से जीने का शौख है , वो तो हम जिएंगे ही ।तू बस अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे ।..



 दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी.....
आंखें बंद थी किसी कि याद में ओर मौत धोखा खा गयी......

No comments:

Post a Comment