Wednesday, 6 July 2016

Hindi sayri

तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.

-----------------------------------

कीसी की तलाश मे मत नीकलो..
अक्सर लोग खो नही - बदल जाते हे…!!!


-----------------------------------

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता . तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता . जब बी देखता वो अपने हाथों को उसे हमारा ख़याल तो आया होता



-----------------------------------

फूलो से सजे गुलशन की ख्वाइश थी हमें मगर जीवनरूपी बाग़ में खिल गए कांटे. अपना कहने को कोई नहीं है यहाँ दिल के दर्द को हम किसके साथ बांटे


-----------------------------------


 दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया…


-----------------------------------


क्या हूँ मैं और क्या समझते है सब राज़ नहीं होते बताने वाले कभी तनहाइयों में आकर देखना कैसे रोते है सबको हसाने वाले



-----------------------------------

 कोई दिखा कर रोये कोई छुपा कर रोये हमें रुलाने वाले हमें रुला कर रोये मरने का मज़ा तो तभी है यारो… जब कातिल भी जनाज़े पर आकर रोये


-----------------------------------

उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता



-----------------------------------

 मत तरसा किसीको इतना अपनी मोहब्बत के लिये,
क्या पता तेरी ही मोहब्बत पाने के लिए जी रहा हो कोई



-----------------------------------


लोग अपना बना के छोड़ देते हैं अपनों से रिशता तोड़ कर गैरों से जोड़ लेते हैं हम तो एक फूल ना तोड़ सके नाजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं


-----------------------------------


 जिनकी याद में हम दीवाने हो गए वो हम ही से बेगाने हो गए शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए



-----------------------------------

 तब तक कमाओ... जब तक "महंगी" चीज "सस्ती" ना लगने लगे..
चाहे वो सामान हो या सम्मान....



-----------------------------------


 जिस शक़्स की गलती गलती न लगे...!!!
उसे मोहब्बत कहते हैं...!!!



-----------------------------------


 एक ही समानता है…पतंग औऱ जिन्दगी में
ऊँचाई में हो तब तक ही ‘वाह – वाह’ होती है ।




-----------------------------------

 आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं … आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं .. जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से … तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं …



-----------------------------------


सच बोल कर बेशक मेरा दिल तोड़ देना,
लेकिन झूठ बोल कर मेरा कभी विश्वास मत तोड़ना



-----------------------------------


 कमज़ोर पड़ गया है,
मुझसे तुम्हारा ताल्लुक...!!!
या कहीं और,
सिलसिले मजबूत हो गए हैं...!!!



-----------------------------------


बूझी न प्यास तो जीन्दगी अपनी खत्म कर  ली नदी ने झाके समूंदर में खुद खूशी कर ली।।।



-----------------------------------


 ना रूठे थे हम...
ना कमी थी  प्यार में... !!
नजरे सहमी झुकी की थी...
बस तेरे इंतजार मे....!!



-----------------------------------


👉कौन किसका कितना साथ देता है,
⏰वक्त सबकी औकात बता देता है.....✍🏽

No comments:

Post a Comment