Tuesday, 12 July 2016

Jokes...

पति - राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी - हाँ सुना है।
पति - उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी - हाँ पता है।
पति - तो मैं दो शादी और कर सकता हूँ?
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है।
पति - रहने दे पगली तू भी दिल पे ले लेती है।
😜😳😜😳😜😳😜

..................................................


 जब पति से कप टूटता है तब बीबी -- हा सब कुछ तोड़ दो ..दिखता नही क्या
जब बीबी से कप टूटे...... ये कप यहाँ किसने रखा ??
😝✋🏼😝✋🏼😝✋🏼😝✋🏼😝✋🏼😝


..................................................


अफसर: आप नौसेना में भर्ती होने आये है,और आपको तैरना नहीं आता?
पप्पू: तो क्या हुआ सर! जो वायुसेना में जाते है,उनहे उड़ना थोड़ी आता है
अफ़सर का अंतिम संस्कार कल हे😀😂

..................................................


 आज तो गवारपन की सारी हदें तब पार हो गयी.......
जब एक उल्लू-की -पट्ठी ने बताया की
उसके पापा ने उसे.......
बर्थडे गिफ्ट में.......
micromax का "iphone" दिया है!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂



..................................................


 शिक्षक कक्षा में छात्रों से बोले - तुम्हें पता है तुम्हारी उम्र में महात्मा गांधी ने बी.ए. कर लिया था।
एक छात्र बोला - सर हमें यह भी पता है कि आपकी उम्र में भगत सिंह फांसी चढ़ चुके थे।.😅😅😅😅


..................................................


 😝😝
जज : तुम्हारा जुर्म साबित हो चूका है,,, कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जायेगा....
बनिया  : वो तो ठीक है,,,, लेकिन उतारा कब जायेगा,,, दूकान भी तो खोलनी है..
😎😂😝😛



..................................................

पत्नी : मेरी शराफत देखो ..
मैंने तुम्हे देखे बिगर ही शादी कर ली ...
पती : और मेरी शराफत देखो....
मैंने देख कर भी इन्कार नहीं किया....
😝😝😝😝😝😝

..........................................

पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?

पती : बहन है..!

पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?

पती : तेरी है, इस लिए ..
😰😰😂😂😂

..........................................

पत्नी : सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी!!

पती: या अल्लहा, और मैं पागल इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था.....
☺😝😱😏

..........................................

पत्नी : तुम सारी दुनिया ढूँढो, तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी .....

पती : तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढुँढूगा ..! हद्द हो गयी..
😛😜😂😝😛

..........................................

टॅक्सीवाला :-
"साहब, ब्रेक फेल हो गई है, गाड़ी रूकती ही नहीं है, क्या करू?"

सवारी :- "पहले तू मीटर बंद कर दे.!"
😂😂😝😂😂

..........................................

जगजीत सिंग गा रहे थे -  "ये दौलत भी ले लो, ये शौहरत भी ले लो.."
Suddenly Santa stands up & says - मैं तो बहोत परेशान हूँ, मेरी तो औरत भी ले लो....
😜😂😛😝😂😜
..........................................

तूफानी बारिश आधी रात

एक आदमी  Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया

पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??

आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..

..................................................

भिकारी (कार में बैठी सेठानी से):
"मैडम, १० रूपया दे दो.!"

मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . .

मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!

भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!" 
😆😆😆😆
..........................................

TV Reporter ने  एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोरसे गिरा ?
जख्मी गुस्से मे:
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला ..... dhummm
💣💣💣

..................................................
टीचर: - अपने पापा का नाम
           अंग्रेजी में बोलो?
स्टूडेंट: - ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर !
टीचर: - क्या बकवास है,
           हिंदी में बताओ?
स्टूडेंट: - सुंदर लाल चढ्डा ।

.......................................

 पत्नी पति को पीट रही थी ।
पडोसी बोला : क्यों मार रही हो बेचारे को
पत्नी बोली : बेचारे नहीं हे ये !
इन्हें फ़ोन किया था तो एक लड़की बोली !
जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हे वह अभी व्यस्त ह !
😃😃
 ..................................................

 हम घरों में दो प्रकार की अगरबत्ती लगाते है...
1. भगवान को बुलाने के लिये
2. मच्छर भगाने के लिये
 मगर होता बिलकुल उल्टा है..
भगवान आते नहीं,u
मच्छर जाते नहीं.
🙏😂😂😜😆😆


...........................

 लोग भी कैसे अजीब होते है
जान बचाती है *दवा*,
उस पर *Discount* चाहिये,
पर
जो जान लेती है *मदिरा*,
वो हर *कीमत* पर चाहिये..!😰😄

No comments:

Post a Comment