Thursday, 14 July 2016

Hindi sayari...

💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


 दो हिस्सों में बंट गए है
मेरे दिल के तमाम अरमान..
कुछ तुझे पाने निकले
तो कुछ मुझे समझाने निकले..


💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नही,
ऐ दोस्तो, मेरे रास्ते भी खो गये मेरी मोहब्बत की तरह



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


 याददाश्त का कमज़ोर होना बुरी बात नहीं है जनाब,
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती है... 


💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙



अब नाही तेरे #MSG की °ख़ुशी° और नाही तेरे #Replyका °गम° . . . . तेरा °Attitude ° तू ही रख ,..अब °#FrIeNdS ° के साथ #Buzy है हम...,     


💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙



उनको मेरी आँखें पसंद है,
और मुझे खुद कि आँखों में वो



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙



लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है, पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !     



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


मोहब्बत हो जाये,  या लाइट चली जाये
अंजाम एक ही होता है, नींद नही आती   



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


दाद देते है हम तुम्हारे ,नज़र अंदाज़ करने के हुनर को ,,,
जिसने भी सिखाया ,,,उस्ताद बड़ा कमाल का था !!!



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙



"निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी;
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी;
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की;
लगते मगर हैं अच्छे आपके ये तेवर कभी कभी।



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


 "तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है;
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है;
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर;
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


"हर खामोशी का मतलब इंकार नहीं होता;
हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता;
तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके;
सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता!



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙



 प्यार उसे करो जो तुमे प्यार करे
उसे प्यार मत करो जिसे तुम प्यार करते हो
बल्कि उसे प्यार करो जो तुम से प्यार करता हो


💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙

 वोह भी एक जमाना था
जब वक्त सिर्फ हमारा दीवाना था


💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙

 "आपके ख्याल में खो जाना काम है मेरा......,,,,
इससे मुझे धड़कन की पगार मिलती है........!!!!



💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙


तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया


💔💓💞💟💕💝💘💗💜💝💞💓💔💖💙

No comments:

Post a Comment