Friday, 15 July 2016

#Best Hindi WhatsApp status....

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

आज कल के इस दौर में अक्सर
ऐसा पाया ही जाता है ।।
हर एक ग़रीब की मोहब्बत का
मज़ाक़ उड़ाया ही जाता है।

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

 मै #बैठूंगा जरूर #महफ़िल में, पर #पीऊंगा नही, क्योंकि मेरा #ग़म मिटा दे, इतनी #शराब की #औकात नही,

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

"मेरी शायरी मेरे तजुरबो का इज़हार है और कुछ भी नहीं,
सोचता हूँ की कोई तो संभल जाएगा मुझे पढने के बाद"....!!

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

 "क्या मांगू खुदा से तुम्हें पाने के बाद;
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद;
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग;
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद।

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

"कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

"ये दिल भुलाता नहीं है मोहब्बतें उसकी;
पड़ी हुई थी मुझे कितनी आदतें उसकी;
ये मेरा सारा सफर उसकी खुशबू में कटा;
मुझे तो राह दिखाती थी चाहतें उसकी।

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

 "हर सितम सह कर कितने गम छिपाए हमने;
तेरी ख़ातिर हर दिन आँसू बहाए हमने;
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला;
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

"अपने सीने से लगाए हुए उम्मीद की लाश;
मुद्दतों जीस्त को नाशाद किया है मैंने;
तूने तो एक ही सदमे से किया था दो-चार;
दिल को हर तरह से बर्बाद किया है मैंने!

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

उम्र ने तलाशी ली, तो जेबों से लम्हे बरामद हुए..
कुछ ग़म के, कुछ नम थे, कुछ टूटे, कुछ सही सलामत थे..

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

"तेरे इश्क़ में सब कुछ लुटा बैठा;
मैं तो ज़िंदगी भी अपनी गँवा बैठा;
अब जीने की तमन्ना न रही बाकी;
सारे अरमान मैं अपने दफना बैठा।

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

 मुश्किल इस दुनियाँ मे कुछ भी नहीं,  फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देतें हैं,अगर सचे दिल से हो रिश्ते तो,  सितारे भी अपनी जगह उनके लिए छोड देते हैं


❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं,एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं, ना मिलने की खुशियाँ हो न गम हो बिछड़ने के,चलो कुछ अपनों के दिलों की सच्चाई नाप लेते हैं.


❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना,यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙


 ये उलझी हुई तस्वीर है, सुलझाई ना जा सकेगी अब,ये बिगड़ी हुई तकदीर है, बनाई ना जा सकेगी अब।ये किसी की मर्म वेदना है, खुशी खोने का राज है,ये करूणामयी कहानी है, बताई ना जा सकेगी अब


❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

 न रूठना हमसे हम मर जायेंगे,दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे,प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं,दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे.

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙


 मेरी ज़िंदगी मे तन्हाई का आलम
कुछ ऐसे गुज़र रहा है दोस्त..
अब जब कभी मेरी खुद की परछाई
भी नज़र आ जाए तो लगता है बड़ी भीड़ सी हो गयी..!

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙


ज़ख़्म जब मेरे सिने के भर जाएँगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे।

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

डाल देना अपने ही हाथों से कफन मेरे लाश पर,,,कि तेरे दिए जख्मों के तोहफे कोई और ना देखले,,,

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

उसके दिल मे थोडी सी जगह,, माँगी थी मुसाफिर की तरह,,,,
उसने तो तन्हाईयो का पूरा,,,
शहर ही मेरे ऩाम कर दिया,,,,

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

खाली बर्तन को बना लेते है खिलौना अपना,
देते है धोखा भूख को बच्चे गरीब के !!


❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

क्या बात है तेरे उन लाजवाब वादों की भी,
जरा भी शक नहीं हुआ की तेरा प्यार झूठा है !!


❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक़्त तुमसे,
क्यूंकि न ये वक़्त मेरा है और न ही तुम मेरे हो !!

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙


उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा।..


❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

अगर मेरा प्यार तुम्हें बंधन लगे तो बेशक तोड देना,
तुम्हें आसमान की ऊंचाई छूते हुए देखना मेरा ख्वाब है !!

❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

कुछ लम्हें इतने हसीन होते है की,
पूरी जिन्दगी भी फीकी लगने लगती है उसके सामने !!
❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙❤💙

No comments:

Post a Comment