Friday, 1 July 2016

Hindi sayri

जानते हो मुहब्बत  क्या है ??
किसी को अपनी दुआओं  मे याद रखना♥



जो जागते है रातभर, तुम उनका सवेरा क्या जानो
तुम चाँद हो पूनम का, क्या होती है अमावश तुम क्या जानो




 तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो



ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे




 तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो





बन के शहज़ादा दिल की हुकूमत में रहा...
माँ तेरी गोद में जब तक रहा जन्नत में रहा...





जो चीज़ मेरी है उसे मेरे सिवा कोई और ना देखे,
इंसान भी मोहब्बत में बच्चों की तरह सोचता है.





अब बन कर फ़लक़ज़ाद, दिखाते हैं हमें आँख।
ज़र्रे  वही, कल  जिन  को  उछाला  था  तुझसे मेरा रिश्ता क्या है?
मालूम तो नहीँ ,
मगर तेरे लिए दुआ माँगना, अच्छा लगता है....!!!





कास के वो लोट आये मुझसे ये कहने....$
की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले....

No comments:

Post a Comment